जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने के संबंध में बैठक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 20 नवम्बर 2019 (सू0वि0)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा के केंद्र निष्पक्षता से बनाए जाएं। सभी उप जिलाधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा केंद्र के संबंध आयी आपत्तियों का सत्यापन करें निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर वहां आवश्यक सुविधाएं हैं या नहीं या सुनिश्चित कर लें जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राएं की सुरक्षा की दृष्टि से सभी विद्यालयों में गेट के बाहर तीन तरह सीसीटीवी कैमरे लगाए बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया कि बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 238 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं जनपद में कुल 182349 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे इनमें से हाई स्कूल के रेगुलर 98453 तथा प्राइवेट 433 तथा इंटरमीडिएट के रेगुलर में 81981 तथा प्राइवेट में 1482 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे कुल 182349 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी एवं डीआईओएस उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर