शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्र नेताओं व प्राचार्य के बीच तीखी नोक झोंक

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।तिलकधारी सनातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी एजी की सेमेस्टर शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर एक बार पुनः महाविद्यालय प्रशासन व छात्र नेता आमने सामने हो गए है।छात्र नेताओं का आरोप है कि बिना विश्वविद्यालय के आदेश के ही महाविद्यालय में शुल्क वृद्धि कर दी गई है और कुछ छात्रों से शुल्क जमा भी कराया जा चुका है।इस विषय को लेकर छात्र नेता उद्देश्य सिंह व कौतुक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज सिंह से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचा और शुल्क वृद्धि के लिए लिखित आधिकारिक सूचना देने की जिद्द करने लगा जिसमें उनके द्वारा जल्द ही बैठक कर आगे का निर्णय लेने कि बात कही गई।परंतु ज्ञापन नहीं लेने पर छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्राचार्य के कार्यालय के मुख्यद्वार पर बैठकर धरना शुरू कर दिया।कुछ देर बाद मुख्य अनुशास्ता डॉ राजीव रतन सिंह ने छात्र नेताओं को समझा बुझाकर प्राचार्य से ज्ञापन दिलवाया।प्राचार्य टी० डी० कॉलेज डॉ सरोज सिंह ने कहा कि शुल्क वृद्धि का निर्णय एक माह पूर्व बैठक करके किया जा चुका है परन्तु अभी छात्रों से शुल्क जमा करने पर रोक लगाई जा रही है।इसके बाद छात्र नेताओं व महाविद्यालय के शिक्षकों की बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा महामारी के दौरान कोई भी नयी शुल्क बढ़ाने पर रोक लगाई गई है और अभी तक इसपर विश्वविद्यालय द्वारा अनुमति प्राप्त नहीं हुई है ऐसे में यदि छात्रों से शुल्क लिया रहा है तो यह सरासर अवैध व उच्च शिक्षा मंत्री के आदेशों की अवहेलना है।बढ़ी हुए शुल्क वृद्धि यदि वापस नहीं की जाती है तो हम सभी आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी
छात्र नेता कौतुक उपाध्याय ने कहा कि जब तालाबंदी के दौरान ना ही कोई प्रायोगिक गतिविधियां महाविद्यालय में हुई है और ना ही परीक्षा होने को है ऐसे में महाविद्यालय द्वारा दोगुना शुल्क वृद्धि छात्रों पर अत्याचार है और न्यायसंगत नहीं है।3800 शुल्क छात्रों से क्यों लिया जा रहा है इसका जवाब देना चाहिए और बिना शासन के अनुमति के ऐसा करना उचित नहीं है।

उक्त अवसर पर रक्षित प्रताप सिंह ,ओम पांडेय,सौरभ यादव,रवि विश्वकर्मा,सिद्धार्थ,विपिन कुमार समेत आदि छात्र उपस्थित रहे।