उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपर
जौनपुर नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर के0 रविंद्र नायक द्वारा विकासखंड सोंधी की ग्राम पंचायत सरायख्वाजा में भ्रमण कर संचारी रोग अभियान के तहत कराई जा रही साफ-सफाई, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव, कूड़ा निस्तारण आदि का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी द्वारा कम्पोजिट विद्यालय सरायख्वाजा तथा गौशाला का भी निरीक्षण किया गया।
सरायख्वाजा में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शाहगंज तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में कहीं भी जलभराव न होने पाए, नालियों की साफ-सफाई निरंतर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी प्रत्येक दिन गांव में जाकर सफाई करेंगे, नियमित रूप से कूड़ा उठाया जाना चाहिए। नोडल अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन सफाई कर्मियों की उपस्थिति की जांच करें, कोई भी सफाईकर्मी अगर सफाई कार्य नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग अभियान सशक्त तरीके से चलाएं अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फोन के माध्यम से एतमादपुर, लपरी, बरंगी गांव के प्रधानों से उनके गांव में किए जा रहे सफाई कार्य की जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने कहा कि आशा एवं एएनएम घर घर जाकर संचारी रोग अभियान के विषय में लोगों को बताएंगी तथा लोगों को जागरूक करेंगी।
नोडल अधिकारी ने सराय ख्वाजा में गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गौशाला में नियमित साफ सफाई रखें तथा गोवंश के स्वास्थ्य की नियमित जांच भी कराते रहें।
You must be logged in to post a comment.