कटरा: बाजार में बुधवार की रात चोरों ने मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर लाखों का सामान चुरा हुए फरार हुआ।

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) कटरा: कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में बीती रात चोरों ने एक मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर मोबाइल समेत लाखों का सामान चुराकर हुए फरार। वही कोतवाली कोइरौना थाना क्षेत्र के दस्युपुर दलित बस्ती में बुधवार की देर रात मनीष कुमार दलित बस्ती के आवास में पीछे से नकाब को लगाकर चोरों ने घर में घुसकर बक्से को तोड़कर पाजेब करधन लाकेट और दो हजार नगद रुपए चोरों ने उड़ा ले गए। और भोर में मनीष की पत्नी जब घर को खोली तो उसके होश उड़ गए। इस घटना की सूचना सीतामढ़ी पुलिस चौकी को दी गई। वहीं बुधवार की रात कटरा बाजार में संदीप मोबाइल शॉप के शटर का ताला तोड़कर 50,000 हजार मूल्य के मोबाइल एवं अन्य सामान को लेकर हुए फरार। वही संदीप मोबाइल शॉप के बगल में ही चिरौंजी के किराने की दुकान का ताला तोड़कर सामान को चुरा ले गए। उसके बाद चोरों ने राधेश्याम स्वर्णकार के दुकान का शटर तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन सटर को तोड़ने में असफल होने के बाद सीसीटीवी कैमरा को ही तोड़कर ले गए। वही गुरुवार की सुबह जब संदीप दुकान के पास पहुंचा तो दुकान को देख उसके होश उड़ गए। और इस घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना को पाते ही कोइरौना कोतवाली प्रभारी संजय कुमार राय अपने हमराही ओं के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटे। बताते चलें कि आए दिन लगातार हो रहे डीघ क्षेत्र में चोरी की घटना से लोग सदमे में हैं। कि ये चोरी कहां से हो रहा है कौन लोग चोरी कर रहे हैं इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जिसको कोइरोना कोतवाली प्रभारी ने संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी कैमरे में कुछ फुटेज आए हैं जो संदिग्ध है उनकी जांच पड़ताल मैं पुलिस जुटी हुई है ।

 

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही