छात्रा हुई अपहरण बलात्कार फिर मौत का शिकार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर* किसी भी आपराधिक वारदात के समय तत्परता दिखाने की जगह पुलिस अपराध को अंजाम तक
पहुंचने का इंतजार करती नजर आती है तत्पश्चात उसे बहुत ही आसानी से मीडिया के सामने पेश करने के लिए मोहरे और भ्रष्टाचार की रस्म अदायगी के लिए मनचाही मुराद प्राप्त हो जाती है इसी कड़ी में जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल व भदोही थाना के बॉर्डर पर वरुणा नदी के तुलसीचक गांव के पास तीन दिन पहले 17 वर्षीया छात्रा को भैंस चराते समय अपहरण करने के तीसरे दिन वरूणा नदी में शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने रामपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर पचवल गांव के पास बुधवार दोपहर सड़क जाम कर दिया। एक घंटे तक सड़क जाम रहने के पश्चात क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राजेन्द्र कुमार तथा थानाध्यक्ष रामपुर सम्पूर्णानन्द राय के समझाने- बुझाने के पश्चात जाम समाप्त हुआ। भदोही थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसीचक निवासी 17 वर्षीया 17 अगस्त को रामपुर क्षेत्र के विशाल ईट भट्ठा के पास भैंस चरा रही थी कि अचानक उसको अज्ञात लोग उठा ले गये। कुछ देर बाद लोगों को भैंस चरती हुई मिली परंतु लड़की नहीं मिली तो परिजन खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन करने के पश्चात लड़की न मिलने पर भदोही पुलिस व रामपुर पुलिस को उसी दिन देर रात मे सूचना दिया। जबकि भदोही में दूसरे दिन गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया गया। उसी दौरान घटना के तीसरे दिन गांव तुलसी चक के पास बुधवार को सुबह दश बजे वरूणा नदी मे एक लड़की की बहती हुई लाश देखा गया । तब लोगों ने शव को निकालकर पहचान किया। शव को एसिड डालकर जलाया गया था तथा आधे शरीर पर वस्त्र नहीं था। आक्रोशित लोगों ने भदोही व जौनपुर का बॉर्डर होने के कारण पचवल में शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया।सूचना पर शव के पास भदोही की पुलिस व कप्तान पहुंचे। जबकि चक्का जाम रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल में किया गया था। जाम कर्ताओं की मांग थी कि इस मामले की जांच करा कर कड़ी कार्रवाई की जाए।