उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि लगभग एक वर्ष बीत रहा है लेकिन अभी कुछ विभागों द्वारा कार्यों पर तेजी नहीं लाई गई है मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराएं उन्होंने कहा कि चित्रकूट के सड़कों का गड्ढा मुक्त निर्माण कराया गया था उसकी जांच जिन समितियों द्वारा अभी तक रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई है वह तत्काल उपलब्ध करा दें।राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो ड्रेनेज का कार्य कराया जाना है वह समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं पटेल तिराहा से बेड़ी पुलिया तक जहां पानी सड़क के किनारे भरता है उसे अस्थाई व्यवस्था करा कर निकासी की व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर कराएं तथा पटेल तिराहे पर रंबल स्टेप भी बनाया जाए। परिक्रमा पथ व तीर्थ क्षेत्र में बंद विद्युत केबिल डालने पर जो विद्युत विभाग द्वारा कार्य कराए गए हैं उनकी तकनीकी जांच कराई जाए उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि सीतापुर से खोही लक्ष्मण पहाड़ी व शिवरामपुर से रामसैया खोही तक भी बंद केबिल का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि अर्थ एवं संख्या अधिकारी के द्वारा समय से सूचना नहीं प्रेषित की जा रही आप अपने स्तर पर समीक्षा करें।उन्होंने पर्यटन अधिकारी शशक्ति सिंह को निर्देश दिए कि चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र के साथ पर्यटन की दृष्टि से मानिकपुर क्षेत्र में भी लोगों को प्रेरित कर पर्यटन हब बनाया जाए वहां पर पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाएं हैं उन्होंने कहा कि इसके अलावा भरतकूप व रामसैयां आदि पर भी जमीन चिन्हित करके होटल लाज बनाने वाले लोगों से संपर्क करके स्थापित कराए ताकि पर्यटन की दृष्टि से जनपद को बढ़ावा मिल सके और बाल्मीकि आश्रम तथा राजापुर तीर्थ क्षेत्र में भी विकास कार्य कराए जाएं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जो वन चेतना केंद्र लक्ष्मण पहाड़ी के पास स्थापित है उसका सौंदर्यीकरण कराया जाए तथा लक्ष्मण पहाड़ी रोपवे के बगल में औषधि के जो वृक्ष लगाए जाने थे उनको भी स्थापित कराया जाए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन जिन विभागों द्वारा जो कार्य कराए जाने हैं उनका प्रस्ताव तत्काल बनाकर उपलब्ध कराएं ताकि शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जा सके। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिया कि नगर निगम के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में साफ सफाई लगातार जारी रहे ड्रेनेज के कार्य को भी कराएं उन्होंने कहा कि सीतापुर सींवर ट्रीटमेंट प्लांट पूर्ण रूप से चालू नहीं है इसमें कमेटी बनाकर दो दिन के अंदर जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं तथा परियोजना प्रबंधक जल निगम की भूमिका के बारे में इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भी भेजा जाए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए की पार्किंग के लिए सीतापुर से खोही के बीच शासकीय भूमि का चिन्हांकन करें तथा अखाड़ा व ट्रस्ट के लोगों से भी जमीन के बारे में वार्ता करें उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग के अतिक्रमण को अमावस्या मेला के बाद सभी लोगों का चिन्हीकरण करके परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण तत्काल कराया जाए तथा पर्वत की तरफ मठ मंदिर छोड़कर संपूर्ण अतिक्रमण हटाया जाए। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि मंदाकिनी पुनर्जीवित के कार्यों पर तेजी लाई जाए तथा निरंतर मंदाकिनी नदी की साफ-सफाई बनी रहे इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन से जो मंडलीय समीक्षा बैठक में चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए गए थे उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, डीसी एनआरएलएम राम उदरेज यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.