डीएम व एसपी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार करबी में किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो पुराने मामले अगर लंबित हो तो तत्काल उनको निस्तारित कर दें तथा इस तहसील दिवस में जो भी समस्याएं प्राप्त हुई हैं तो संबंधित विभाग शासन की मंशा के अनुरूप समय बद्ध तरीके से निस्तारण कराएं उन्होंने कहा कि तहसील दिवस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिए कि जो जमीन संबंधी मामले प्राप्त हुए हैं उनको राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेज कर निस्तारण कराएं। खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर किसी भी दशा में अन्ना पशु नहीं मिलना चाहिए कुपोषित बच्चों के परिवारों को शासकीय गौशाला से एक एक गोवंश अवश्य दिलाया जाए तथा प्रतिमाह भरण-पोषण के लिए नौ सौ रुपए भी दिलाया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सर्पदंश से जो मृत्यु हो रही है तो संबंधित पोस्ट मार्टम के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दे कि वह सर्पदंश की रिपोर्ट दें ताकि गरीब किसानों को दैवीय आपदा का लाभ दिलाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस के चलते अभी तक शासन के निर्देशों के क्रम में तहसील व थाना दिवसों का आयोजन नहीं किया जा रहा था लेकिन अब शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि तहसील व थाना दिवसों का आयोजन करके अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए जिसके परिपेक्ष्य में आज कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तहसील दिवस का आयोजन तहसील कर्वी तथा अन्य तहसीलों पर भी कराया गया।
तहसील दिवस में कुल समस्याएं 67 जिसमें से जिलाधिकारी ने मौके पर 6 समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों से कराएं। तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र 4 बनाए गए।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, डीसी एनआरएलएम राम उदरेज यादव, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार, उपनिदेशक कृषि टीपी शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट