उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि)अयोध्या।
आज देवीपाटन मण्डल के जनपद गोण्डा में”” विश्व हाथ धुलाई दिवस”” और “”पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी के जन्मदिवस पर शांति की मिसाल कायम करते हुए कोविड 19 से बचाव का पालन करते हुए समाज में लोगों को हैंड वाश के प्रति जागरूक किया गया जिसमें मुख्य रूप से सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट देवीपाटन मण्डल श्री नौशाद अली सिद्दीकी द्वारा समाज के सामान्य वर्ग व निम्न वर्ग के लोगों के बीच बाल्टी में पानी भरकर मय साबुन के साथ लोगों को अच्छे ढंग से हाथ धुलने के बारे में प्रेरित किया और प्रयोग करते हुए बताया कि कितनी देर तक साबुन के साथ हाथ को रगड़ना है इसके बारे में भी विधिवत अवगत कराया साथ ही साथ अपने सामने नागरिकों को भी हाथ धूलाकर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से बचाओ के प्रथम चरण को अवगत कराया इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गोण्डा श्री ज्ञानेश कुमार गुप्ता,, सहायक कमिश्नर स्काउट श्री चंद्र शेखर,, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री शैलेंद्र कुमार सिंह और गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी के वरिष्ठ लिपिक श्री हरीराम जी मौजूद रह कर लोगों को जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है इस कार्य की चर्चा पूरे शहर के जनमानस में भूरी भूरी हो रही है।
रिपोर्ट पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.