उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)अयोध्या
रौनाही थाना क्षेत्र की ग्रामपंचायत मुस्तफ़ाबाद(बड़ागाँव) के पंचायत भवन के सामने स्थित राम अवध मौर्य के घर के सेवन तथालोक निर्माण विभाग की सरकारी जमीन स्थित पटरी पर मोहम्मद नसीम ने लगभग तीन दशक पहले जबरन कब्जा करते हुये खपड़ैल का निर्माण कराकर होटल बना दिया था।अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के लिए राम अवध के पौत्र अतुल मौर्य सन 2016 से अपने घर के सामने स्थित इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी एसडीएम, तहसीलदार व तहसील समाधान दिवस तक में गुहार लगाई। अतिक्रमण हटाने के लागतार चल रही शिकायतों के चलते आज तहसीलदार सोहावल प्रमेश कुमार सोनकर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमित त्रिपाठी व सत्तीचौरा चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ रॉय ने पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचकर तीन दशक पुराना उक्त अवैध निर्माण को जेसीबी के जरिये पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अतिक्रमण कारी दशको से कब्जेदारी करने की दुहाई देता रहा। इस बाबत मे तहसीलदार सोहावल एवं सहायक अभियंता ने बताया कि उक्त भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कई बार नोटिस दी गयी। जिसके नजंरंदाज किये जाने से आज कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.