उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। आजमगढ़ के नेहरू हाल में जर्नलिस्ट क्लब द्वारा पत्रकारों की समस्या और सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां बतौर मुख्य वक्ता के रूप में संपादक अरविंद चतुर्वेदी सहित प्रेस क्लब आफ इंडिया के पूर्व सचिव संजय सिंह, पूर्व जिलाधिकारी आजमगढ़ एनपी सिंह, वरिष्ठ विचारक विजय नारायण, सुप्रीम कोर्ट के युवा अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक व डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चंद्र दुबे सहित आयुक्त आजमगढ़ मंडल ने भाग लिया। इस मौके पर सम्पादक अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष आज जो विश्वसनीयता का संकट खड़ा हो गया है, उसके लिए तेज रफ्तार जिंदगी और बदलती मीडिया का विशेष रोल है। इस दौरान जर्नलिस्ट क्लब द्वारा कई जिलों के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया जहां जौनपुर के पत्रकार राजन मिश्र को जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा गया। साथ ही अरविंद चतुर्वेदी द्वारा राजन मिश्रा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जिस पर उपस्थित लोगों ने स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.