डैंजरस जोन साबित हो रहा है ढौलम चौराहा

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं कस्बा मुख्यालय स्थित कस्बा के सालपुरा बारां नैशनल हाइवे 90 कस्बे में ढौलम चौराहा दिनों दिन डैंजरस जोन साबित हो रहा है। डोलम चौराहे पर आए दिन हो रही एक्सीडेंट रोड दुर्घटना भारी वाहनों का आवागमन तेज गति और फुल लाउडस्पीकर में वाहनों का आना जाना लेकिन यहां का प्रशासन पूर्ण रूप से लाचार और अपंग लकवा ग्रस्त होने के कारण डोलम चौराहा धीरे-धीरे डेंजर जोन का रूप ले रहा है आए दिन तेज गति से अवैध खनन एवं अवैध बजरी परिवहन कर रहे बड़े ट्रैक्टर एवं बड़े ट्रॉली बेधड़क साथी अवैध खनन कर लाए गए पत्थरों से भरे एवं मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली बेधड़क खुलेआम तेज गति से निकल रहे हैं लेकिन प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए यहां पर कोई किसी भी प्रकार की चाक-चौबंद व्यवस्था नहीं है कोई किसी प्रकार का सूचना बोर्ड चस्पा कर रखा है। *अवैध वाहन की टक्कर से बेहोश की हालत में मिला युवक डोलम चौराहे पर* गत रात्रि को डोलम चौराहे पर सुबह 6:00 बजे करीबन एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला जो पूर्ण रूप से बेहोशी की हालत में एक दुकान के सामने पड़ा मिला जानकारी के अनुसार बताया गया है कि युवक को तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर युवक को चोटिल कर दिया गया तथा युवक को रोड से घसीट कर एक साइड में डाल दिया और युवक की मोटरसाइकिल और टूटे हुए साइड ग्लास को भी एक साइड पर रख कर टक्कर मारने वाले रफूचक्कर हो गए उसके बाद धीरे धीरे उजाला होने लगा और पैदल यात्रियों और आवागमन शुरू हुआ उसके बाद छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा को जरिए मोबाइल फोन सूचना द्वारा जानकारी दी गई जिस पर छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने एसआई रफीक मोहम्मद हेड कांस्टेबल अब्दुल वहीद मैं सरकारी जीप जाब्ता के डोलम चौराहे पर भिजवाया जहां पुलिस की मदद से घायल युवक को 108 के माध्यम से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिपाबड़ोद प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर जानकारी में सामने आया है कि छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत घर जाना के गौरी शंकर नगर जो छिपाबड़ोद पुलिस थाने के सामने सेंट्रल बैंक की गली में टेलरिंग का काम करते हैं उन के रूप में उनकी पहचान हुई और प्राथमिक उपचार के बाद युवक को होश आया हालांकि ऐसी घटनाएं डोलम चौराहे पर आम बात है कुछ दिन पहले डोलम चौराहे पर अवैध बजरी से बनास रेती से भरे डंपर चौराहे पर लगे पुलिस को टक्कर मार दी गई जिससे पुलिस का वर्तमान में भी एक टूटा हुआ पड़ा है लेकिन यहां के जवानों को ऐसी कोई स्थिति दिखाई नहीं देती है क्षेत्र में आए दिन हो रहे अवैध खनन को लेकर भी छिपाबड़ोद का लाचार एवं लकवा ग्रस्त प्रशासन मुखबिर बना हुआ है अगर समय रहते इनको तेज गति तेज और अवैध खनन माफियाओं को नहीं रोका गया तो इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है आए दिन हो रही छोटी मोटी रोड दुर्घटनाओं में अवैध खनन कर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान है

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छिपाबड़ोद