उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 23 दिसम्बर 2019 (सू0वि)- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जौनपुर में 23 दिसम्बर 2019 को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ तथा मतदाता पंजीकरण हेतु विधानसभा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ हुआ। यह अभियान 23 दिसम्बर से 22 जनवरी 2020 तक चलेगा।
मुख्य कार्यक्रम जनक कुमारी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ जिसमें अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नाथ मिश्र, एसडीएम सदर सत्यप्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर मतदाता पंजीकरण अभियान का शुभारंभ किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह आए हुए अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद लोगों को प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को वोटर बनने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही छात्राओं ने मतदाता जागरूकता विषय पर आकर्षक रंगोली बनाकर लोगो को प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि आज से मतदाता सूची में पंजीकरण का अभियान शुरु हुआ है जो कि 22 जनवरी 2020 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा काटने व संशोधन का कार्य चलेगा। उन्होंने सभी लोगों से आवाहन किया कि मतदान केंद्रों पर, तहसील मुख्यालय पर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय पर उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर ले। जिनका नाम मतदाता सूची में नही है वे या जिनकी आयु 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरी हो रही है वे फार्म 06 भरकर वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते है साथ ही उन्होंने यह भी आव्हान किया कि वे मतदाता जो 01 से अधिक जगह वोटर है या जिन मतदाता का देहांत हो गया है उनके लिए फार्म 07 भरकर मतदाता सूची से नाम कटवा सकते है तथा जिनके के नामों में त्रुटियां हैं वे फार्म 08 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम का संशोधन करा सकते हैं इसके लिए अपने बीएलओ से सम्पर्क करे। इसके अलावा ऑनलाइन एनवीएसपी पर वोटर बनने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट सुरेंद्रनाथ मिश्र एवं उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रकाश ने भी लोगों को मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने हेतु प्रेरित व जागरूक किया।
अन्त में आभार रमेश चंद यादव ने व्यक्त किया। संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी बालिकाओं को फार्म 06 देकर वोटर बनने हेतु फार्म भरवाया गया।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, टीडी कालेज प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह, अध्यापक दीक्षा श्रीवास्तव, सयुक्तलता, बृजेन्द्र प्रसाद, वितनेश श्रीवास्तव, जिलाजीत प्रजापति, वीर सिंह, सोनम सिंह, प्रिया सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर ——–
You must be logged in to post a comment.