उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने संभावित मा0 गृहमंत्री भारत सरकार व मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के श्री रामभद्राचार्य विकलांग विश्व विद्यालय के अष्टम दीक्षांत समारोह में शामिल होने को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने विकलांग विश्व विद्यालय के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा विकलांग विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो0 योगेश चन्द्र दूबे से सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंने पण्उाल व्यवस्था,मंच,डी सेफ हाउस,बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन विभागों के जो कार्य है उनको तत्काल पूर्ण करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी0पी0सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.