उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एँड स्टडीज फरीदाबाद (हरियाणा) द्वारा एन्वायरमेंट यूथ फोरम 2021 के अंतिम चरण में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की छात्रा कु प्रिया त्रिपाठी ने ब्रोंज़ मैडल प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को प्रमाणित कर दिया है । पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में आयोजित एन्वायरमेंट यूथ फेरम -2021 के अंतर्गत राष्ट्रीय मंच की प्रस्तुति में चयनित तीन बालिकाओं के साथ मिलकर प्रिया त्रिपाठी ने पर्यावरण बचाने में युवाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।छात्रा प्रिया ने स्वमी विवेकानंद जी और महात्मा बुद्ध जी जैसे प्रेरणायुवकों को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया और कहा उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए। अंत में प्रिया ने भगवद गीता के श्लोक युक्ताहारविहारस्य युक्तचेष्टस्य कर्मसु।युक्तस्वप्नावबोधस्य योगो भवति दुःखहा।! का की प्रस्तुति देते हुए कहा कि उस पुरुष के लिए योग दु:खनाशक होता है, जो युक्त आहार और विहार करने वाला है, यथायोग्य चेष्टा करने वाला है और परिमित शयन और जागरण करने वाला है।।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि व पशुपालन विषय के युवा प्राध्यापक डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पूरे देश भर में आयोजित इस प्रतियोगिता के 24 विश्वविद्यालयों में भागीदारी कर रहे 09 विश्वविद्यालयो की लेबल -3 स्तर पर सम्मलित प्रतिभागी में से 8 ज़ोन बनाए गए थे जिसमें प्रिया जोन -4 में थी ।
राष्ट्रीय स्तर द्वारा ब्रोंज़ मैडल पाकर प्रिया त्रिपाठी ने अपने गुरुओं , अपने परिवार और अपने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.