*दिन दहाड़े लबे रोड बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर लुटपाट*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर स्थानीय थानाक्षेत्र में निगोह सुरियावां मार्ग पर श्रीराम पी जी कालेज के सामने लबे रोड़ बिल्डिंग मटेरियल के स्वामी को तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल सटा अस्सी हजार नकद और सोने की चेन की छिनैती।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम लगभग चार बजे निगोह सुरियावां मार्ग पर श्रीराम पी जी कालेज के पास सतराम यादव पुत्र राजमणि यादव की महावीर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। शाम अपने दुकान पर बैठे थे तभी तीन नकाबपोश बाईक से दुकान पर आए और सतराम पर पिस्टल तान दिए और मारपीट कर दुकान के गल्ले में रखा अस्सी हजार रुपये और सतराम यादव के गले से सोने की चेन छीन ले गए। फिलहाल मोके पर पहुंची बरसठी पुलिस जांच पड़ताल में लगी और बदमाशों की धरपकड़ के लिये दबिश जारी है। इस प्रकार दिनदहाड़े हो रही राहजनी और छिनैती से बरसठी की जनता में भय व्याप्त है।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर