जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड चित्रकूट धाम कर्वी के ग्राम पंचायत बैहार में चौपाल लगाकर विकास कार्यों का सत्यापन कर गांव में कराए गए विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया ।

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने ग्राम वासियों से कहा कि आपकी समस्याएं सुनने के लिए गांव स्तर पर चौपाल लगाई जा रही है जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं और गांव में कराए गए विकास कार्यो का सत्यापन भी किया जाता है तथा जो लाभार्थी विभिन्न योजनाओं के लाभ पा रहे हैं उनके लाभ के संबंध में जानकारी भी की जाती है। उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिए कि वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन के अगर कोई लाभार्थी छूट गए हैं उनका तत्काल आज ही आवेदन पत्र भरा कर पेंशन दिलाने का कार्य किया जाए । जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जो राशन कार्ड की समस्या हो उसको देखकर निस्तारण कराएं । जिन्हें परिवार के मुताबिक खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है उसमें जो कमी हो उसको दूर कराया जाए। ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिए कि जितने भी हैंडपम्प रिबोर व मरम्मत योग्य हैं उनको तत्काल ठीक कराया जाए । प्रधानमंत्री आवास में कहा कि जिन लोगों के आवास अधूरे हैं उन्हें पूर्ण कराएं अगर वह पूर्ण नहीं करते हैं तो उन लाभार्थियों से वसूली कराई जाए जो नये आवासों की सूची है उसका मिलान करते हुए जो पात्र व्यक्ति छूट गए हैं उन्हें शामिल किया जाए । जिला विकास अधिकारी आर0के0 त्रिपाठी को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाकर हैंडपंपों का संचालन, शौचालय, आवास आदि का आज ही सत्यापन करा लिया जाए और मुझे शाम तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। शौचालय पर कहा कि जो लोग छूट गए हैं उन्हें भी लाभ दिया जाए। एलोबी के शौचालय जब तक पूर्ण नहीं होंगे तब तक द्वितीय किस्त जारी नहीं की जाएगी । मनरेगा के कार्यों पर कहा कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुछ कार्य नहीं हुए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कमेटी बनाकर जांच कराई जाए और जिन लोगों के जब कार्ड नहीं बने हैं उनके बनाकर उन्हें काम दिया जाए । राज्य वित्त तथा चौदहवां वित्त आयोग के कार्यों की भी जांच टीम बनाकर कराएं । ग्राम प्रधान तथा सचिव से कहा कि आपकी ग्राम पंचायत में काफी धनराशि पड़ी है इसमें तत्काल विकास कार्य कराए जाएं । उन्होंने विद्यालय के बच्चों से पठन-पाठन जूता मोजा किताब स्वेटर भोजन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी की। विद्युत विभाग की समस्या पर कहा कि आज विद्युत विभाग द्वारा शिविर लगाया गया है जिनकी जो समस्या हो उसका निराकरण करा लें इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना तथा किसान सम्मान निधि के भी कैंप लगाए गए हैं जिन लोगों की समस्या हो वह अपनी अपनी समस्याओं का निराकरण आज ही करा ले ग्राम वासियों द्वारा विद्यालय के रास्ता के संबंध में मांग की इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए इसका निस्तारण कराया जाए उन्होंने सभी ग्राम वासियों से कहा कि सब लोग मिलजुल कर कार्य करें सभी लोगों के बच्चे विद्यालय में पढ़ेंगे। किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए ग्राम तक पहुंच मार्ग ठीक न होने पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मेरे ग्राम भ्रमण की सूचना के बावजूद अभी तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इन से जवाब तलब किया जाए। जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मीनिंग फूड के पैकेट गर्भवती महिलाओं तथा धात्री महिलाओं को वितरित किया। तत्पश्चात ग्राम का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा आवास तथा शौचालय को देखा जिसमें आवास में बोर्ड ना लगे पाए जाने पर लाभार्थी से कहा कि तत्काल इसमें प्रधानमंत्री आवास का लोगो पेंट कराकर अपना नाम लिखवायें। रमपुरवा ग्राम के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सड़क में पानी भरा हुआ है जिससे विद्यालय में बच्चों को जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि तत्काल इसका निस्तारण कराया जाए।तदोपरांत जिलाधिकारी ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया जहां पर रजिस्टर गोवंश के चारा,भूसा, पानी शेड आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिए टीनोड का जो निर्माण हो गया है उसके नीचे इंटरलकिंग का कार्य तीन दिन के अंदर करा दिया जाए । कोई भी गोवंश की मौत नहीं होना चाहिए इसका विशेष ध्यान दिया जाए और पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गोवांं का स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिदिन किया जाए कोई भी गोवंश बीमार नहीं होना चाहिए तथा गौशाला के पहुंच मार्ग को ठीक करा लिया जाए ताकि आवागमन में कोई समस्या ना हो।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ड0 महेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी आर0के0 त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डक्टर के0 पी0 यादव, खण्ड विकास अधिकारी सुनील सिंह सहित संबंधित अधिकारी ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव, सचिव मनीष कुमार सहित ग्रामीण जनता मौजूद रहीं।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट