उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। भाजपा ने जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर 1975 के आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा में समर्पित रूप से भागीदारी करने वाले सेनानियों को सम्मानित किया।शुक्रवार को भाजपा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाये गये आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता के प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे यूपी के लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, बाँदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, वरिष्ठ नेता रंजना उपाध्याय, जिला महामंत्री आलोक पांडेय, राजेश जायसवाल आदि ने काला मास्क लगाकर आपातकाल का विरोध दर्ज कराया। इसके बाद लोकतंत्र सेनानी शिवशंकर द्विवेदी, ननकू राम, भगीरथ सिंह गांधी, राम प्रकाश द्विवेदी को अतिथियों ने माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मंत्री श्री उपाध्याय ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि लोकतंत्र के रक्षा में सेनानियों को इस अप्रतिम योगदान के समय विभिन्न प्रकार के दंश झेलना पड़ा था। उससे आने वाली पीढ़ी सबक व प्रेरणा ले। बाँदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि आपातकाल के दौरान जनता को जो पीड़ा व प्रहार झेलना पड़ा था। वह देश की राजनीतिक दिशा बदलने का कारण बना। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों की देशभक्ति भावना से हमे सीख लेनी चाहिए।भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने कहा कि भाजपा देश के सभ्यता, संस्कृति, धरोहरों के प्रति सदैव संवेदनशील रही है। जिसके परिणाम स्वरूप हमने अपने महापुरुषों का समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान करते रहे हैं, जिसके क्रम में आज यह समारोह आयोजित है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह, आलोक पांडेय, अश्वनी अवस्थी, श्याम गुप्ता, भागवत त्रिपाठी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.