उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा अनुरोध पत्र कहा कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए आपके द्वारा उत्तर प्रदेश में सप्ताह में 5 दिन के लिए बाज़ारों को खुलने की अनुमति दी गई है लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। तथा आपसे अनुरोध है कि इस निर्णय को सामान्य करते हुए पूर्व की भाँति माह में 27 दिनों के लिए बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए क्योंकि व्यापारियों की कमर बन्दी से टूट चुकी है प्रदेश के 90% व्यापारी बन्दी की मार से आर्थिक व कर्ज के बोझ से टूट चुके हैं हो सके तो आर्थिक सहायता के रूप में व्यापारियों के एक लाख तक के कर्ज माफ कर दिए जाएं तो अति दया होगी तथा व्यापारी हित में मध्यप्रदेश की तरह कोरोना कर्फ़्यू को समाप्त किया जाए तथा असंगठित छेत्र के छोटे मझोले व रेहड़ी पटरी वाले व्यापारियों का 20 लाख तक जीवन बीमा नि:शुल्क सरकार की तरफ से किया जाए ताकि घटना दुर्घटना की स्थिति में व्यापारियों के परिवार को मदद मिल सके।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.