जनपद चित्रकूट में गौ माताओं की हो रही सड़कों पर मौत जिला प्रशासन गौ संरक्षण पर नहीं दे रहा ध्यान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ माता की रक्षा सुरक्षा एवं संरक्षण संवर्धन के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे रखे हैं लेकिन जनपद चित्रकूट में गौ माता के संरक्षण संवर्धन पर किसी अधिकारी कर्मचारी का ध्यान नहीं है, जनपद चित्रकूट में मुख्यमंत्री के आदेशों निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है और गौ माताएं सड़क पर भटक रही हैं इतना ही नहीं सड़क पर भटक रही गौ माता दुर्घटना का शिकार होकर मौत के गाल में समाती जा रही हैं आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में गाय की मौतों से गौ सेवकों में आक्रोश व्याप्त है मामला जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम अमानपुर की है, भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी राकेश केसरवानी ने गौ माताओं की हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे जिले में

रोजाना गायों की मौत सड़कों पर हो रही हैं।बेड़ी पुलिया से पहले छोटी सी बछिया रोड पर बैठी थी जिसको किसी ट्रक वाले ने कुचल दिया।पूरी रात बछिया की मां उसके इर्द-गिर्द घूमती रही , यह देखकर बड़ा दुख हो रहा था, कामतानाथ परिक्रमा से लौटने के दौरान के राकेश केसरवानी शंकर यादव की नजर पड़ी, मन में विचार आया कि मृत गौमाता को क्यों न किनारे करा दिया जाए , सहयोग के लिए हमने बुलाया और बछिया को किनारे करवाया, प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी।चित्रकूट जनपद के सभी ट्रक मालिकों से मेरा अनुरोध है।अपने-अपने ड्राइवरों को जरूर मैसेज करें कि शहर के अंदर धीमी चलाएं गाड़ी को.
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश है कि रोड पर कोई भी जानवर न मिले।जिला प्रशासन चित्रकूट से मैं अपील करना चाहता हूं कि जो भी संभव मदद हो इस मामले पर मदद की जाए और गौ माता को सुरक्षित किया जाए।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट