उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अधीक्षक जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में निरीक्षक क्राईम कोतवाली कर्वी दीपेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 भागीरथी पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 17.11.2021 को खोही तिराहे से मोटरसाइकिल एवं मोबाइल चोर सुभम कहार पुत्र भोला कहान निवासी कुबेरगंज थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.11.2021 को उ0नि0 भागीरथी एवं उनके हमराही कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु ड्यूटी पर खोही तिराहे में मौजूद थे कि संग्रामपुर से एक बाइकसवार व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उसे रोक कर पूंछतांछ हेतु उसे आवाज लगायी गयी तो वह डर कर भागने लगा, शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पकड़ा गया एवं पूंछतांछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि वह मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर यूपी 70 एफएन 8713 को मऊ कस्बा जनपद चित्रकूट से चुरा कर लाया है, एवं तलाशी लेने पर 02 अदद मोबाईल बरामद हुये, चोर सुभम कहार द्वारा बताया गया कि मोबाईल भी उसके द्वारा रामघाट परिक्रमा मार्ग से चोरी किये गये थे। चोर सुभम कहार को उसके जुर्म से अवगत कराते हुये उसको गिरफ्तार किया गया एवं थाना कोतवाली कर्वी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.