राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अंबेडकरनगर
————————————–
अम्बेडकर नगर।एक करके एक लगातार अनेक परीक्षाओं के पेपर लीक होना सरकारी तंत्र के साथ ही साथ खुफिया विभाग की प्रदेश व्यापी विफलता है।जिसका खामियाजा परीक्षार्थियों के साथ साथ उनके परिजनों एवम प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर के लाखों शिक्षकों के साथ -साथ अन्य विभागों के कर्मचारी भुगतते हैं।ये उद्गार माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने व्यक्त किये।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में खासकर अम्बेडकर नगर में अभी टीजीटी परीक्षाओं को लेकर हुई फजीहत की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि सरकार की बहुआयामी और कड़ाई के मानक दर मानक के अनुपालन हेरु चर्चित टेट परीक्षा शुरू होते ही स्थगित कर दी गयी।गौरतलब है कि कल से ही मोबाइल पर वायरल तथाकथित प्रश्नपत्र की भनक प्रशासनिक व खुफिया तंत्र को न लगना सीधे सीधे इनकी नाकामी और निठल्लेपन का द्योतक है।जिससे परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों व कार्मिकों को जहाँ परेशान होना पड़ा वहीं एकओर विद्यालयों में शिक्षणकार्य तो दूसरी तरफ प्रशासनिक कार्य भी ठप्प रहे।राजस्व के लिहाज से यह नुकसान खरबों रुपये का है।
उक्त शिक्षक नेता ने जिन जिन जनपदों में पेपर लीक होने की खबर है,उन उन जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.