बिपिन रावत के निधन पर जिलामंत्री ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलिकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया है.इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थे.हादसे में दोनों की मौत हो गई है.घटना को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिलामंत्री सर्वेश तिवारी ने शोक जताते हुए बताया कि भारत के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के निधन से भारतीय सेना और देश को अपूर्णीय क्षति हुई है।देश ने आज एक कुशल योद्धा,अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया.ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट की संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं.में उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं.।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर