राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण माइक्रोप्लान दिनांक 3/1/2022 एवं 4/1/2022 को इन विद्यालयो में कैंप लगाकर होना तय किया गया है, टीकाकरण का समय 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है जिसमें अभिभावकगण अपने 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण विद्यालय मे कराएं। विद्यालय का नाम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इनामी पुर टांडा, जयराम वर्मा बापू इस्मा0इंटर कॉलेज , नाउसांडा,आदर्श कृषक इंटर कॉलेज खुखूतारा , आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा ,मंजरहक निसवा बा0इ0का0 टांडा है।
रिपोर्ट अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.