*छबडा मे जुआँ, सट्टा खेलते हुये चार व्यक्तियो को रंगे हाथो किया गिरफ्तार*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बांरा तहसील छबडा थानाधिकारी सीआई रामानन्द ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मान डाॅ रवि के द्वारा जिले मे जुआं,सट्टा अवैध हथियार एवं अवैध मादक पदार्थो के लिये चलाये विशेष अभियान के क्रम मे छबडा थाना द्वारा विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये ताश के पत्तों पर दाँव लगा कर जूँआ खेलते अशोक पुत्र मदन लाल सुथार निवासी नेहरू नगर छबडा,जगदीश पुत्र ब्रजमोहन ब्राह्मण निवासी मोती काॅलोनी छबडा,चन्द्रमोहन पुत्र प्रभुलाल धाकड निवासी राजपुरा खालसा,राकेश पुत्र भवानी शंकर रावल निवासी लालचंन्द नगर छबडा को गिरफ्तार कर दाँव पर लगाई गई जुआँ रकम 56000 रूपयों को व ताश के 52 पत्तों को जप्त कर 13 राज.पब्लिक गेम्बलिंग आर्दिनेन्स 1949 के तहत अभियोग पंजीवध किया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा