*टांडा शहर में बाइक चोरों का आतंक चरम पर पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध दी तहरीर*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर के टांडा क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह की सक्रियता ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। शहर में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है।रोजाना बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें कई बार बाइक चोरी की वारदातें सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद भी पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच पाते।पिछले कुछ समय से सक्रिय बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने ताबड़तोड़ तरीके से बाइकें चोरी कर रहे हैं।शनिवार को टांडा क्षेत्र के नेहरूनगर निवासी अनिल कुमार वर्मा पुत्र राजबहादुर वर्मा शनिवार को एक काम से थिरूआपुल के पास एक रेस्टोरेंट्स के सामने अपनी काले रंग की सुपर स्पलेंडर मोटर साइकिल UP 45 AC9994 खड़ी कर अपना कुछ सामान लेने चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक नदारत थी। काफी तलाश के बाद बाइक का पता न चलने पर पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी इसके साथ उसने रिपोर्ट दर्ज कराकर फरार चोरों को पकड़ने तथा मोटरसाइकिल को बरामद करने की भी गुहार पुलिस से लगाई है।इस प्रकार दिनदहाड़े हो रही चोरी की घटनाओं से नगर वासियों में व्यापक आक्रोश फैला नजर आ रहा है।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।