उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।संस्था संजीवनी फाउंडेशन एंड रोटरी डिस्ट्रिक्ट के समाजसेवियों ने रविवार को मानिकपुर के गांव टिकुरी समेत कई गांवों में घूमकर वहां के लोगों की दिक्कतें जानीं। लोगों को कुपोषण के खिलाफ सचेत किया और दाल आदि का वितरण किया।
संजीवनी संस्था के संस्थापक रवींद्र गौतम ने बताया कि संस्था पाठा क्षेत्र के गांवों में इनकी बेहतरी के लिए पिछले दो माह से प्रयासरत है। पाठा क्षेत्र के टिकुरी आदि गांवों में लोगों को कुपोषण से लड़ने के लिए दाल, सोयाबीन की बड़ी, सेनेटरी नैपकीन आदि का वितरण किया। बताया कि इसमें तरंग फाउंडेशन का भी आर्थिक सहयोग है। रवींद्र ने बताया कि गांवो में शिक्षा की कमी से लोगों में जागरूकता का अभाव है। सभी को मिलकर इन इलाकों की बेहतरी की कोशिश करनी होगी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.