उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: मानिकपुर के ब्लाक संसाधन केन्द्र में सोमवार को सेल्फस्टीम एंड बाॅडी काफिडेंश टेªनिंग प्रोग्राम के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्वत ने किया। उन्होंने कहा कि मन, क्रम एवं लगन के साथ किया गया कार्य सदैव ऊचांईयों का स्पर्श करता है। मानिकपुर क्षेत्र के खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा कि सभी लोग प्रशिक्षण को तनमयता के साथ लेते हुए पूर्ण रूप से विद्यालय के बच्चों तक इसे पहुंचाने का प्रयास करें। साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता के स्तर पर भी सुधार लाए। उन्होने कहा कि सभी प्रशिक्षार्थी समय से प्रशिक्षण में शामिल हों। इस कार्यक्रम के जरिए स्कूली बच्चों में लिंग सम्बन्धी रूढियों और भेदभाव को समाप्त करने मे मदद मिलेगी। साथ ही अपने अन्दर के कौशल को पहचानकर उसके साथ आगे बढकर कैरियर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सागर सिंह, विनोद कुमार त्रिपाठी, असफाक खां, विशाल चतुर्वेदी, प्रवीण, श्रंगी ऋषि, विनोद कुमार, तृप्ति यादव, अमित कुमार सोनी एवं शिवनारायण यादव आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.