उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: नवागंतुक पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने कहा कि वह शासन की मनसा अनुसार जनता की समस्या का समाधान कराएंगे। सोमवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से आगरा के रहने वाले हैं और 2015 बैच के अधिकारी है। 2017 में कुशीनगर में उनकी पहली नियुक्ति पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के रूप में हुई थी वहां 5 वर्ष सेवा करने के उपरांत शासन ने उनका तबादला चित्रकूट जनपद में कर दिया है।उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जो भी योजनाएं जनता के लिए चलाई जा रही हैं उनका सुचारु रुप से क्रियान्वयन कराना पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से छात्रवृति योजना,शुल्क प्रतिपूर्ति योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही हैं।उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग का ऐसा कोई भी जिसको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है वह सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 5ः00 बजे तक पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में आकर अपनी समस्या समाधान करा सकता है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.