उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (थानागद्दी)थानागद्दी-मोड़ेला मुख्य मार्ग पर रग्घुपुर गाव के मोड़ के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर में एक बाइक पर सवार युवक बुरी तरह घायल हो बेहोश गया। जिसे इलाज के लिए तत्तकाल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय चौकी क्षेत्र के बेहड़ा रग्घुपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सूरत गौड़ पुत्र हरि गौड़ जो किसी काम के लिए थानागद्दी बाजार बाइक द्वारा जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार कर फ़रार हो गया। बाइक के धक्के से घायल सूरत मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया। उसके सर में गंभीर चोट और एक हाथ टूट गया।
बेहड़ा गाव के ही हिमांशु सिंह ने घायल को सड़क से उठा कर तत्काल उसे केराकत सीएचसी अस्पताल पहुचाया और परिजनों को भी सूचना दी। सीएचसी पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूरत का सर बुरी तरह फट गया और उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। सूरत अभी कुछ दिन पहले मुम्बई से अपनी चाची की तेरहवीं में आया था।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.