*साहित्यकार शिक्षक उदयराज मिश्र के बाहरवें साझा काव्यसंग्रह का विमोचन*

*साहित्यकार शिक्षक उदयराज मिश्र के बाहरवें साझा काव्यसंग्रह का विमोचन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर।राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र के बारहवें साझा काव्यसंग्रह “साहित्य संगम” का आज गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में विमोचन किया गया।
ज्ञातव्य है कि विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में सम्पादकीय लेख लिखने वाले स्तम्भकार शिक्षक इसी संस्था में बतौर शिक्षक कार्यरत और प्रतिष्ठित शिक्षक प्रतिनिधि भी हैं।
इस बाबत आज कोटा,राजस्थान के संगम प्रकाशन से प्रकाशित उक्त पुस्तक का विमोचन प्रधानाचार्य कप्तानसिंह तथा वरिष्ठ शिक्षक रणजीत सिंह ने किया।प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने श्री मिश्र के 12 वें काव्यसंग्रह प्रकाशन पर दिली बताते हुए मील का पत्थर कहा तथा उपप्रधानाचार्य हरिप्रसाद यादव,शिक्षक अमरनाथ पांडेय,राजेश मिश्र सहित पूरे विद्यालय परिवार ने खुशी का इजहार किया।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो अम्बेडकर नगर