उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।आगामी त्यौहार और सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्री क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर चौकी इंचार्ज मियांपुर गिरीश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सिविल लाइन तिराहा पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान हेलमेट ना लगाने वाले लोगों का चालान भी किया गया तथा गाड़ी चलाने वाले लोगों को भी चेक किया गया कि शराब पीकर गाड़ी नहीं चला रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत गाड़ी की चेकिंग व सुरक्षा की दृष्टि से चल रहा है जिससे अपराधियों पर नियंत्रण व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे उन्होंने बताया कि हेलमेट ना लगाने वाले युवा अन्य लोगों का 10 से अधिक चालान किया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि आगे से रोड पर चलने से पहले हेलमेट लगाकर चलें जिससे वह स्वयं सुरक्षित रहें।इस दौरान एस आई प्रेमचंद, हेड कांस्टेबल शेषनाथ, कांस्टेबल अनुभव मिश्रा, अमित आदि टीम के लोग रहे।
You must be logged in to post a comment.