**जिलाधिकारी ने जन चैपाल का आयोजन कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से सीधे वार्ता करने एवं छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत इटवा में शीतकालीन भ्रमण के अंतर्गत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जन चैपाल का आयोजन किया गया। जन चैपाल में कोमल, दिव्यांश का अन्नप्राशन व विमला, रूपा की गोद भराई व पुष्टाहार वितरित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि 651 आयुष्मान कार्ड ग्राम पंचायत में बने हैं जबकि 3022 की सूची है। उन्होंने एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं पंचायत सहायक से कहा कि इसमें प्रगति कराएं। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां शौचालय पानी की व्यवस्था नहीं है उसे तुरंत कराएं, यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से कहा कि उप जिलाधिकारी से समन्वय बनाकर खेल मैदान के लिए जमीन का सीमांकन कराकर निर्माण कराएं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 19 ग्राम पंचायत को विशेष व्यवस्था के लिए चुना गया है, उसमें एक ग्राम पंचायत इटवा है। जहां विशेष व्यवस्था राज्य सरकार की तरफ से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव की समस्या को जानने व निस्तारण के लिए जन चैपाल कर निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा जो पानी की समस्या है उसका निस्तारण खंड विकास अधिकारी निरीक्षण कर करेंगे। उन्होंने उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी से कहा की 12 दिनों के बाद जो जनचैपाल होगी, उसमें आज की समस्या का निस्तारण कि समीक्षा की जाएगी। उन्होंने ग्राम सचिव को निर्देश दिए कि यह बड़ी ग्राम पंचायत है इसमें साफ सफाई की व्यवस्था व्यवस्था अच्छी तरह से होनी चाहिए। कहा कि जो सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आता है उसके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी से कहां की रास्ते में जो अतिक्रमण है उसे अभियान चलाकर हटाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी से राजस्व संबंधी मामले, अवैध कब्जे, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण को अभियान चलाकर तथा आपसी विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से कहा कि पशुओं को खुले में न छोड़े उसमें आप लोग सहयोग। चैपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि इसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण शासन की मंशा अनुरूप सुनिश्चित कराएं। जन चैपाल में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। जन चैपाल में ग्राम पंचायत इटावा के लिए एसएल डब्ल्यूएम के तहत कूड़ा गाड़ी की खरीद किया गया था जिसका जिलाधिकारी ने फीता काटकर व चालक को चाबी देकर शुभारंभ किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने एसएलडब्लूएम द्वारा निर्मित आरसीसी सेंटर व कंपोस्ट पिट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से जानकारी की कि कब तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत इटावा में नाली की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी से कहा कि टीम बनाकर फोर्स के साथ लेखपाल को भेजें जिससे सरकारी जमीन पर नाला का सर्वेक्षण कर उसको बनाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एन आर एल एम भीम जी उपाध्याय, ग्राम प्रधान इटवा मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेन्द्र सिंह, ग्राम विकास, पंचायत अधिकारी आशीष सिंह, लेखपाल अरबाज सिध्दकी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट