उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)बछरावां रायबरेली — बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट ठकुराइन खेड़ा सुदौली में दो पक्षों में जमकर लाठियां चली जिससे तीन लड़कियों एवं दो महिलाओं सहित बारह लोग बुरी तरह लहूलुहान हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 6:30 बजे राजरानी पत्नी सत्रोहन निवासी ठकुराइन खेड़ा सुदौली बछरावां की पालतू गाय रामकिशोर पुत्र सरदार निवासी उपरोक्त के खेत में चली गई रामकिशोर ने राजरानी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने लगे। हो हल्ला सुनकर रामकिशोर के छोटे भाई रामचंद्र व उनका बेटा विमल कुमार भी राजरानी को लाठी-डंडों एवं लात घुसो से इतना मारा की राजरानी मौके पर ही बेहोश हो गई। राजरानी को पिटता देख उनकी दोनों बेटियां सूचैना और रितु दौड़ी तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया। सूचना पाकर घर के बाहर काम कर रहे परिवारीजन श्रीपाल पुत्र काली दीन, मूलचंद पुत्र श्रीपाल, अखंड प्रताप पुत्र लल्लू राम, सुचैना पुत्री सत्रोहन जब पहुंचे तो विपक्षियों ने इनके ऊपर भी हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से मारते मारते लहूलुहान कर दिया। रामकिशोर पुत्र सरदार एक दबंग प्रवृत्ति का इंसान है पूरा गांव इस व्यक्ति से पीड़ित है, अभी हाल ही में लगभग 4 माह पूर्व राजेश पुत्र चेतराम निवासी रामपुर सुदौली को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा था। जिसका अभियोग एससी/ एससी रायबरेली कोर्ट से पीड़ित राजेश ने दर्ज कराया था। रामकिशोर रामचंद्र और विमल कुमार के इस रवैयै से पूरा गांव पीड़ित है आए दिन किसी न किसी भोले भाले इंसान को मारा-पीटा करते हैं।
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा नुकसान अखंड प्रताप पुत्र लल्लूराम का हुआ है जोकि इंटरमीडिएट का परीक्षार्थी है और उसका आज विज्ञान का पेपर है। इस लड़ाई के बीच बचाव में अखंड प्रताप को इतनी ज्यादा चोटें आई हैं की वह जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया है, घायल अवस्था में अखंड प्रताप अपना विज्ञान का पेपर किस तरह से कर पाएगा यह एक प्रश्न है्
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.