*तीन दिवसीय विज्ञान मेला व प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में गोपी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी के प्रथम दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला आयकर अधिकारी चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा, संरक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉ राणा रणधीर सिंह, आयोजन संस्था के अध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं प्राचार्य डा.ए.बी. सिंह, निरंजन लाल, नीरज यादव, प्रवीण गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डा. राणा रणधीर सिंह ने विज्ञान के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाला भविष्य भारत का ही है। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में शिवांगी का सोलर प्रणाली, मानसी का जल चक्र व शिवा का हाइड्रोलिक बुलडोजर,एवं सीनियर वर्ग में अखिलेन्द्र प्रताप सिंह का टेस्ला क्वायल, शिफा का प्रोटीन टेस्ट , दीया शुक्ला का फेक ब्लड का विज्ञान माडल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिलावटी दूध परीक्षण माडल, एटीएम मॉडल आदि मॉडल सराहनीय रहा। क्विज प्रतियोगिता में तक्षशिला एकेडमी प्रथम व ए के पब्लिक स्कूल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उच्च वर्ग में डीएलएड के प्रतिभागी बच्चें बीएड के बच्चों से आगे रहे।कार्यक्रम में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष कुमार ने किया।अखिलेश कुमार, रवि चौधरी, डा. यशवंत सिंह,ज्योति सोनी, डा अभय पाण्डेय, डा. पवन कुमार, निखिल, लाल जी, संतोष, शैलेश श्रीवास्तव आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.