पीआरवी0 टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की बचायी जान

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पीआरवी 2047 को कल दिनाँक 25/02/2020 को समय 12:31 बजे इवेंट संख्या 4544 में थाना भरतकूप अन्तर्गत ग्राम डढ़िया पुरवा से कॉलर ने लड़ाई झगड़े की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर कॉलर ने बताया कि मेरे बेटा छेदीलाल और बहु के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया था, जिससे मेरे लड़के छेदीलाल ने डाई पी ली है । जिससे उसकी हालत गंभीर है। पीआरवी कर्मियों ने तत्काल कॉलर के लड़के छेदीलाल को पीआरवी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भांगा में भर्ती कराया । जिससे समय से उपचार होने से छेदीलाल की जान बच गयी । परिवारीजनों ने पीआरवी कर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा व सराहना की।

*पीआरवी स्टाफ-*
1. कमांडर – मुख्य आरक्षी राजेश कुमार गौतम
2. सब कमांडर – आरक्षी अजीजुद्दीन
3. पायलट – आरक्षी रामाज्ञा यादव

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट