राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पछाड़ के गांव गोविंदपुरा में एक वार्ड पंच ने अपने भूखंड को मंदिर के लिए दान कर दिया गया है। के गोविन्दपुरा मे जहाँ सामाजिक एकता की मिसाल कायम करते हुये अपनी बेशकीमती भूमि मंदिर को दान करने का अनुकरणीय मामला सामने आया हे। गांव मे निर्माणाधीन बाबा रामदेव मंदिर मे समीपवर्ती भूमि पर भी निर्माण करने ओर समाज के लिए उपयोग करने पर भूमि मालिक ने सहमति जताई हे।अनुसूचित जाति की बस्तियों मे उक्त कार्य की जबर्दस्त चर्चा हे।यह कार्य गांव के वार्ड पंच मेघराज नागर ने किया।उसके चाचा की 40/40 के भूखंड को सोमवार को विधिवत एससी समाज को धार्मिक कार्य हेतु सौंप दिया हे।ईस हेतु बस्ती के निवासियों ने उप सरपंच राजदीप शर्मा पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नागर ओर मेघराज नागर का फूलमालाओं से भावभीना स्वागत किया।ईस दौरान मूलचंद, छीतरलाल लटूरलाल,धन्नालाल ओर रतनलाल बेरवा यहां मोजूद रहे।सभी बेरवा समाज के लोगो को पांचसो के स्टाम्प पर दान पत्र ओर जमीन भूखंड का पट्टा भी संम्भलाया हे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.