कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम टीम के सदस्य किसी प्रकार की लापरवाही न बरते : शुभ्रा सक्सेना

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने प्रदेश में कोरोनावायरस से बचाव और हस्तक्षेप के लिए निगरानी के लिए जनपद पर आउटब्रेक रिसपॉन्स कमेटी का गठन किया है। जिलाधिकारी केरोना वायरस से बचाव और हस्तक्षेप के लिए निगरानी टीम की अध्यक्ष होने पर उन्होंने निगरानी टीम के संयोजक मुख्य चिकित्साधिकारी डा 0 संजय कुमार शर्मा और 12 सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। जनपद में कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम के लिए किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय, डा 0 गौरव कुमार उपाध्याय निदेशक एम्स द्वारा नामित, डा 0 एन 0 एम 0 एम 0 सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, एन.टी. अधिकारी उपेंद्र सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, अधि ाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बालमुकुद मिश्रा, अधीक्षक आईटीबीपी डलमऊ डा 0 पवन कुमार, अधीक्षक रेलवे चिकित्सालय एवं नर्सिंगहोम असिस्टेंट डा 0 अजय श्रीवास्तव को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी टीम सदस्य नामित किया गया है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली