*सक्षम संस्था ने विश्व एड्स दिवस पर मेडिकल कॉलेज में लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर*

*10 रक्तवीरो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान*

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

टांडा अंबेडकरनगर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सक्षम संस्था द्वारा सद्दरपुर टांडा मेडिकल कालेज रक्तकेंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर मे 16 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे से 10 लोग रक्तदान के लिए फिट पाये गये । कार्यक्रम मे उपस्थित सभी रक्तदानियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर सक्षम संस्था के प्रांत सह सचिव मानस वर्मा ने कहा हमारा प्रयास है अपने जिले मे रक्त के अभाव मे किसी की जान ना जाने पाये, इसी उद्देश्य के साथ हमारा संगठन समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर गरीब और असहाय लोगो की सहायता करता रहता है । इस मौके पर सक्षम संस्था के रक्तदानी *अमन वर्मा,मुकेश सोनी,रवि कुमार,राजकुमार श्रीवास्तव,शिवांश जायसवाल, मोहम्मद अरशद अंसारी,प्रतीक मद्देशीय,अमित, ने रक्तदान किया। रक्तकेन्द्र विभाग से काउंसलर दीपक नाग,संतोष,संदीप,राजकुमार,रमेश,खुशीराम,सूरज,अंशिका,रिया ने भी सहयोग किया।

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर