न्यूज प्रतापगढ़/

मॉं संकट हरणी देवी धाम को नया रूप देने में पूरा योगदान- हरिश्चंद्र सरोज!!*

राष्ट्रीय हिन्दी (दैनिक कर्म भूमि टी वी,)
*जेठवारा-प्रतापगढ़:-* जनपद के ग्रामसभा परभैता पूरे राजू जहां पर मां संकट हरणी देवी धाम के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। विद्यासागर सिंह ने बताया कि मां जगत जननी संकट हरणी मंदिर जो है इसके पहले इसी ग्रामसभा के निवासी बड़े बाबू विजय बहादुर सिंह थे उनके द्वारा ही 25 नवंबर 1989 में स्थापना की गई थी। एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया था वह मंदिर अब तक बहुत पुरानी व जर्जर हो गई थी तो एक और भव्य मंदिर बनाने का ग्राम वासियों के बीच विचार विमर्श हुआ तो इसी गांव के निवासी महाकानी खूंटा घाट के समाजसेवी हरिश्चंद्र सरोज उर्फ हरि भाई का संकल्प था कि हम मंदिर बनवाएंगे तत्पश्चात उन्होंने ग्रामवासियों से सहमती लिया और अपने निजी धन से ही मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। लगभग एक वर्ष से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं पर मौजूद महंत बृजेश गिरी जी महाराज ने कहा कि नवरात्र में यहां एक भव्य मेला भी लगता है माता रानी के धाम पर जो भी भक्तगण आ जा रहे हैं सबका माता रानी संकट हरती हैं। इसी लिए मां संकट हरणी देवी धाम के नाम से जाना जाता है और माता रानी सभी भक्तों का कल्याण भी करती हैं। इसीलिए भक्त लोग हलवा पुरी का भंडारा भी आए दिन करते रहते हैं, विगत कई वर्षों से पौराणिक मेला भी लगता है। और इसीलिए कुशल शिल्पकार रामनरेश और उनके सहयोगियों के द्वारा एक भव्य मंदिर का रूप दिया जा रहा है इस दौरान कमल सिंह, दिलीप, प्रधान नर्सिंग, अवधेश सिंह, समाजसेवी सोनू पासी व अन्य ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट
हरिश्चन्द्र यादव
जिला संवाददाता
दैनिक कर्म भूमि टी वी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻