*लॉक डाउन उलंघन पर पांच लोग भेजे गए जेल*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। आर.सी. मिशन पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघन करने पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोरोना वायरस के कारण लगे संपूर्ण लॉक डाउन के उल्लंघन करने पर उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार प्रभारी चौकी सराय काइयां व फत्तेपुर चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि बबलू पुत्र नियाज़ अहमद उर्फ़ मोहम्मद परवेज़ निवासी तरीन गाढ़ीपुरा, सुलभ गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला दलेलगंज, मुन्ना पुत्र फ़ारूख पुत्र अमरूल्लाह निवासी टिक्कल अहमदपुर थाना रोज़ा, कमलजीत पुत्र श्रीराम निवासी नई बस्ती निहाल के स्कूल के पीछे, इमरान उर्फ़ लाला पुत्र निवासी गढ़ी गाढ़ीपुरा को पुत्तूलाल चौराहे से समय लगभग 2 बजे गिरफ़्तार कर मु.अ.सं. 94/2020 धारा 188 भा.द.वि. दर्ज कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर