पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवारों के कराए जा रहे कोरोना टेस्ट

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर – जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवारों के कराए जा रहे कोरोना टेस्ट का निरीक्षण किया गया। कल पुलिस लाइन में 5 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन के सभी स्टाफ तथा उनके परिवार वालों का टेस्ट कराने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दिया गया था। जिसके क्रम में आज पुलिस लाइन के समस्त स्टाफ एवं उनके परिवार के सदस्यों का रैपिड एंटीजेन किट द्वारा टेस्ट किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा जेल का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी नया कैदी जेल आता है तो उसका टेस्ट कराएं, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उसे जेल के अंदर प्रवेश दिया जाए यहां पर भी सभी कैदियों का रैपिड एंटीजेन किट के द्वारा टेस्ट किया जाएगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी हनुमान घाट पहुंचे यहां पर स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना टेस्ट के लिए मौजूद थी। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि जिसे भी खांसी, बुखार, जुकाम तथा सांस लेने में समस्या हो वह स्वेच्छा से अपना टेस्ट कर आ सकता है। उन्होंने लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की तथा कहा कि लोग सतर्कता बरतें।