उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।थाना लाइनबाजार पुलिस व सर्विलांस जौनपुर की संयुक्त टीम ने वी०आई०पी० नंबर दिलाने के बहाने लोगों से धोखाधड़ी / फ्रॉड करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 07 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 लैपटॉप चार्जर, 02 कनेक्टर, 07 ATM 01 चैक बुक, 13 सिम कार्ड व 4200 रु0 नगद बरामद- पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा० अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा० संजय कुमार के कुशल निर्देशन में, कुलदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के मार्गदर्शन में थाना लाइनबाज़ार पुलिस मु0अ0सं0 100/23 धारा 419, 420, 406,506,501 भादवि में थाना से रवाना होकर रामदयाल गंज पहुंचे कि सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव मय टीम भी वहा आ गये। वही अपराध व अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे पुलिस टीमो द्वारा आपस में चर्चा की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। जिसके मद्देनजर पुलिस टीम रामदयालगंज से गोमती नदी पुल क्रास करने के बाद सड़क के नीचे उतर कर मंदिर के पास पहुंचे कि कुछ व्यक्ति मंदिर के पास संदिग्ध हालात में दिखाई दिये। पुलिस टीम मंदिर के पीछे जाकर एक बारगी घेरकर दिखाई देने वाले चारों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा उनसे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1 किशन जायसवाल उर्फ हनुमान पुत्र दयाशंकर जायसवाल निवासी नोनारी थाना नेवढिया जनपद जौनपुर 2. सूरज पटेल पुत्र दयाशंकर पटेल निवासी रायपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर 3. मोहम्मद हुसैन उर्फ मुन्नू पुत्र हलीम निवासी नोनारी थाना नेवढिया जनपद जौनपुर 4. विनय जायसवाल पुत्र सतीश चंद्र जायसवाल निवासी जोगापुर जमालपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताये जिनकी तलाशी के दौरान मोबाईल 7. लैपटॉप 1. लैपटॉप चार्जर 1, कनेक्टर 2, ATM 7. चेक बुक 1, सिम 13, 4200 रु० बरामद हुआ।
You must be logged in to post a comment.