उपासना स्थल के निर्माण के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस कर्मियों पर हमला

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर।बक्शा थाना क्षेत्र के कर्तिहा गांव में रविवार को शिकायत पर इमामबाड़ा के पीछे का दरवाजा रोकने गए दो पुलिसकर्मियों पर निर्माण करने वाले लोगों ने हमला बोल दिया। हमलें में हल्के के दो सिपाहियों को चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ पहुँच मौके से करीब दर्जनभर महिला पुरूष को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उक्त गांव निवासी शिकायतकर्ता अब्दुल खालिक ने सुबह थाने पहुँच लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी नसीन, उरफी, सैफ, अमन व कसीम इमामबाड़ा बनवा रहें है। इमामबाड़ा बनने के बाद विपक्षी मेरे पुस्तैनी जमीन की तरफ दरवाजा लगवा रहें थे। रोकने पर विवाद की स्थिति देख अब्दुल 112 नम्बर पुलिस को बुला थाने पहुँच लिखित तहरीर देते हुए निर्माण रोकने की बात कही। थाने से हल्का सिपाही चन्दन यादव व अभिषेक कुमार मौके पर पहुँच दोनों पक्षों से निर्माण रोककर थाने चलने की बात कही तो निर्माण करने वाला पक्ष वाद विवाद करने लगा। बात बढ़ने पर उक्त लोग सिपाहियों पर ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। घायल दोनों सिपाही थाने पर सूचना दिए तो थोड़ी ही देर में थानाध्यक्ष बड़ी संख्या में पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुँच करीब दर्जन भर महिला पुरुष को हिरासत में लेकर थाने पहुँचे। उधर हिरासत में लिए गए लोगों के परिजनों ने बताया कि मौके पर पहुँचे सिपाहियों द्वारा पकड़े गए दो युवकों ने हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया जिस पर सिपाहियों के ईंट पर गिरने से चोटे आई है। उधर दोनों सिपाहियों का पुलिस ने मेडिकल कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है।
सीओ सदर के अनुसार इमामबाड़े के दरवाजे को लेकर दो पक्षों में विवाद था। शिकायत पर पुलिस गई थी निर्माण करने वाले लोग पुलिस टीम से उलझकर हाथापाई करने लगें। चलाए गए ईंट पत्थर से दो सिपाहियों को चोटें आई है। उक्त मामलें में कुल 20 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 6 नामजद लोगों को हिरासत में लिया गया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: