*सड़क के किनारे युवक का शव मिलने पर जांच में जुटी पुलिस परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत गोपाल बाग के सड़क के किनारे सुबह सुबह युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की सूचना पर उपनिरीक्षक सुदामा यादव हमराही पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचानअमित सोनकर पुत्र शिवप्रसाद उर्फ नाटे सोनकर उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई । बलरामपुर निवासी मृतक युवक कल शाम को निमंत्रण में गया था जो शाम को घर वापस नहीं आया और सुबह गोपाल बाग सड़क के किनारे उसका शव मिला।पहचान होने के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या प्रतीत होता है। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक युवक की माँ चीना देवी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 63/23 धारा 302,201 आईपीसी में एक नामजद आरोपी सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी आलापुर व एडिशनल एसपी ने पहुँचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया ।सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग को घण्टो जाम लगा दिया था अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शव को सड़क से पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार हुए।लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
You must be logged in to post a comment.