उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।फतेहपुर।थाना बकेवर पुलिस ने गुडवर्क जारी रखते हुए लूट का खुलासा किया।बीते रात सूरज यादव ग्राम कोसा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर अपनी पत्नी ममता के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार ग्राम नौरंगा थाना घाटमपुर से छठी कार्यक्रम से वापसी करते समय घाटमपुर में दो वाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सूनसान स्थान लईक भट्ठा निकट बैठका रोड़ दंपति से जेवर व नगदी को लूट को अंजाम दिया था।जिसमे थाना बकेवर पुलिस ने गुड वर्क करते हुए लूट का खुलासा किया।थाना थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस में गुड वर्क करते हुए अज्ञात बदमाश अरूण कुमार पुत्र मुन्ना आयु लगभग 23 वर्ष,थाना घाटमपुर गुलफाम पुत्र मो.फारूख आयु लगभग 19 वर्ष निवासी स्टेशन रोड आछी मोहाल पूर्वी बार्ड नं.18 थाना घाटमपुर कानपुर ने धरदबोचा।उन्होंने बताया कि इन दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और घाटमपुर थाने पहले से सात संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज है।इनके पास लूट का माल प्रयुक्त स्पेलेण्डर प्रो मोटर साईकिल,एक जोडी टप्स पीली धातु,एक मंगलसूत्र काले गुरिया एक लाल मंगलसूत्र गुरिया बरामदकर दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ.नि.आलोक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी मुसाफा,उ.नि.संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी देवमई,कांस्टेबल शिवानन्द पाठक,जितेन्द्र सोलंकी आदि अहम योगदान दिया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.