राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में नहीं हो रहा अवैध मादक पदार्थों का धंधा मंदा छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना सारथल में लगातार बढ़ती जा रही अवैध मादक पदार्थों के बढ़ते कदम नहीं ठहर रहें हैं। नारकोटिक्स विभाग एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों ने मर जाप्ता के क्षैत्र में जाकर डोडा चूरा नष्ट करवा दिया गया था पुलिस एवं स्थानीय विभागीय अधिकारियों की निगरानी में लेकिन आऐ दिन अवैध मादक पदार्थों डोडा चूरा की धरपकड़ के चलते दास्तां बयां करती है कि या तो किसानों ने पहले पुरा डोडा चूरा नष्टिकरण के दौरान अधिकारियों को नहीं बताया गया होगा या फिर यह डोडा चूरा नजदीक जिला झालावाड़ से या फिर कुछ दूरी पर लग रही मध्यप्रदेश की सीमा को पार कर तश्करों द्वारा राजस्थान में बैखोफ अवैध मादक पदार्थों का काला धंधा करने में पिछे नहीं हट रहे हैं। मादक पदार्थ तस्करी में 58 किलोग्राम अफ़ीम डोडा चुरा सहित एक गिरफ्तार ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त सारथल जिला पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक डॉ रवि एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार बाराँ के निर्देशानुसार तथा ओमेन्द्र सिंह छबड़ा डीएसपी के सुपर विजन में हल्का क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुऐ नन्द सिंह राजावत उo निo थानाधिकारी सारथल मय पुलिस जाप्ता की टीम हैड कॉनिस्टेबल विजयसिंह, कॉनिस्टेबल अशोक विश्नोई, कॉनिस्टेबल विष्णु,कॉनिस्टेबल विजेन्द्र मय जीप सरकारी मय चालक सुजान सिंह ने दौराने गश्त एवं चैकिंग में धामनिया कच्चा रास्ता से आ रहा एक ट्रैक्टर फार्मट्रेक 60 मय ट्रोली में मुलजिम रामेश्वर पुत्र गजानन्द जाति लोधा उम्र 22 साल निवासी कालपाजागिर थाना सारथल के कब्ज़े से मिला 58 किलोग्राम अफ़ीम डोडा चुरा मय परिवहन में उपयोग में ली गई ट्रेक्टर ट्रोली को बरामद कर मुलजिम को गिरफ़्तार कर हिरासत में लिया मुलजिम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट 8/15 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.