खंड विकास अधिकारी भी कोरोना की चपेट में
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग मौके पर,ब्लॉक कार्यालय समेत तीनों गांवो को किया सील
उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) डीह रायबरेली – कोरोना वायरस ने डीह ब्लाक मुख्यालय पर भी दस्तक दे दी। जिसकी चपेट मे खंड विकास अधिकारी भी आ गयी है। साथ ही तीन गांवो मे भी एक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हडकंप मच गया।वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीडीओ को ब्लाक मुख्यालय मे ही आइसोलेट कर दिया है।साथ ही पुलिस ने पूरे ब्लाक कार्यालय को सील कर दिया। जबकि तीन अलग अलग गावो मे मिले तीन मरीजो को कोविड अस्पताल भेजकर गांवो मे बैरिकेटिंग करके सील कर दिया गया है । डीह ब्लाक मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ब्लाक नोडल अधिकारी रामबरन रावत की देखरेख मे 24 जुलाई को खंड विकास अधिकारी समेत 128 लोगो की कोरोना सैम्पलिंग कर सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे। जिसमे कुछ पांच दिन पहले लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।वहीं मगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट मे खंड विकास अधिकारी समेत तीन गांवो कौरापुरगौरा मजरे गडवा,रेवरी मजरे गडवा,, पूरे कल्लू मिश्र मजरे पोठई, के एक एक लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं एक साथ चार पॉजिटिव केस मिलने पर ब्लाक मुख्यालय मे हडकंप मच गया। ब्लाक पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के ब्लाक नोडल अधिकारी ने बी डी ओ को उनके आवास मे ही आइसोलेट कर दिया।साथ ही पुलिस ने ब्लाक के मुख्य गेट को सील करवा दिया। और तीनो गांवो मे एक एक मरीज मिलने के कारण मरीजो को कोविड अस्पताल भेजकर गांव मे बैरीकेटिंग करके सील कर दिया। और मरीजो के सम्पर्क मे आने वाले लोगो को क्वारन्टीन कर दिया गया है |
रिपोर्ट :- सुरजीत राज ब्यूरोचीफ रायबरेली
You must be logged in to post a comment.