जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप। कहा कोरोना की जांच के लिए भटकाता रहा मेडिकल स्टाफ।निजी चिकित्सालय से भेजा गया था राजर्षि दशरथ राजकीय मेडिकल कॉलेज। वहां से चिकित्सकों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के लिए किया रेफर।महिला की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा। जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर मरीज के साथ भेदभाव का आरोप। परिजनों ने कहा मरीज का इलाज करने से कतराते रहे चिकित्सक। हल्की खांसी की शिकायत पर परिजन महिला को लेकर पहुंचे थे एक निजी चिकित्सालय।जहां से चिकित्सकों ने उसे राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के लिए किया था रेफर। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मरीज को बाद में जिला अस्पताल के लिए किया रेफर। जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद महज डेढ घंटे में महिला की हुई मौत।।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।