उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस कर्मियों को लगातार हो रहे कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते लगातार स्वास्थ्य टीम के द्वारा सैंपल लेकर टेस्ट किया जा रहा है, तो वही संक्रमण न फैले इसके लिए थाने को सैनिटाइजर से छिड़काव भी करवाया गया।बता दे अंबेडकरनगर जनपद के अलीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज के नेतृत्व में थाने के सिपाही दरोगा सहित थानाध्यक्ष का कोविड-19 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। अकबरपुर कोतवाल को हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी थाने के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक आरक्षीयो का कोविड-19 सैंपल लेकर टेस्ट किया जा रहा है। अलीगंज प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य टीम के द्वारा थाने के सभी लोगों का सैंपल लिया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष के द्वारा थाना प्रांगण में मौजूद ऑफिस बैरक असलहा खाना सहित मेस आदि जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
रिपोर्टर -विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.