उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) टाण्डा ,अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी के निकट स्थित मखदूम नगर बाजार के निवासियों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर एनटीपीसी रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ओवरब्रिज नहीं बनवाने की मांग की है। बताया कि यदि ओवरब्रिज बना तो बहुत से मकान गिर जाएंगे। इससे लोगो को बहुत हानि होगी तथा बाजार उजड़ जायेगा जिससे हम बाजार वासी रोजी रोटी के लाले पड़ जायेगे।
मखदूम नगर बाजार के निवासियों ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र मे बताया कि एनटीपीसी द्वारा रेलवे क्रासिंग के ऊपर टू-लेन ओवरब्रिज बनवाने के लिए कहा गया है जिसके लिए लेखपाल द्वारा मकानो को चिन्हित भी कर दिया गया जिससे बाजार में 80 मकान प्रभावित हो रहे है जिससे किसी का आधा तो किसी का रोड से तीन मीटर मकान ध्वस्तीकरण के दायरे मे आ रहा है जब कि एनटीपीसी गेट के सामने से कश्मीरिया तक बाइपास के लिए 20 मीटर चैड़ी सड़क बनी हुई हैl
यदि इसी सड़क का नवीनीकरण व शुद्धिकरण करवा दिया जाए तो जिससे हम सभी का मकान ध्वस्तीकरण से बच जाएगा और बाजार भी उजड़ने से बच जाएगा शिकायती पत्र में मखदूम नगर ग्राम प्रधान राम नेवल, हीरालाल गुप्ता, लालचंद, ओम प्रकाश ,जयप्रकाश, हरिश्चंद्र, संदीप ,आसाराम ,संतोष, मोहम्मद अकरम, अमरनाथ, संत कुमार, कदीर अहमद ,निसार अहमद, फुरकान अहमद आदि के हस्ताक्षर है।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।
You must be logged in to post a comment.